Surprise Me!

Amarnath Yarta 2025: अमरनाथ यात्रा रूट की सुरक्षा देख उड़ेंगे होश | Jammu Kashmir | CRPF | Security

2025-07-01 4 Dailymotion

Amarnath Yarta 2025: अमरनाथ यात्रा 2025 (Amarnath Yatra 2025) को लेकर <br />सरकार और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। इस पवित्र यात्रा के <br />दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जम्मू-कश्मीर <br />प्रशासन, (Jammu Kashmir Administration) सीआरपीएफ (CRPF) और जम्मू कश्मीर <br />पुलिस (Jammu Kashmir Police) मिलकर सुरक्षा का मजबूत घेरा तैयार कर चुके <br />हैं। यात्रा मार्गों पर हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे (High Tech CCTV) लगाए गए <br />हैं और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। वहीं बालटाल और पहलगाम रूट पर <br />बंकर, नाके और चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। (Bunkers, barricades and <br />checkposts have been set up on the Baltal and Pahalgam routes.) पूरे रूट <br />पर बर्फीले रास्तों को साफ कर सुरक्षित बनाया गया है। इस बार अमरनाथ यात्रा <br />के लिए GPS आधारित ट्रैकिंग सिस्टम भी लागू किया गया है, जिससे हर वाहन और <br />यात्री की निगरानी की जा सकेगी। अमरनाथा यात्रा 2025 पूरी तरह सुरक्षित और <br />व्यवस्थित बनाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि श्रद्धालु निःसंकोच होकर बाबा <br />बर्फानी (Baba Barfani) के दर्शन कर सकें। वैसे तो इस यात्रा के लिए हर <br />साल सुरक्षा व्यवस्था टाइट रहती है...लेकिन इस बार पहलगाम हमले को देखते <br />हुए छोटी से छोटी चीजों पर पैनी नजर रखी जा रही है <br /> <br />#AmarnathYatra2025 #AmarnathYatraSecurity #BabaBarfani #CRPF <br />#MountainRescueTeam #BaltalRoute #AmarnathYatra2025Security <br />#DroneSurveillanceAmarnathYatra #GPSTrackingPilgrims <br />#HighAlertAmarnathYatra #BaltalRouteSecurity #PahalgamRouteSecurity <br />#JammuKashmirPolice #AmarnathTerrorThreatAlert #BunkersOnYatraRoute <br />#PilgrimSafetyAmarnath2025<br /><br />~PR.87~HT.408~ED.108~

Buy Now on CodeCanyon